कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए 100 पेरसेंट स्लॉट बुकिंग कैसे करे टेलीग्राम का उपयोग करके |

कोरोना वैक्सीन के लिए अपॉइंटमेंट कैसे बुक करे ?

कोरोना के बड़ते मामलो और दुनियाभर में इसके प्रकोप को देखते हुए आज हर कोई खुद के लिए या किसी अपने के लिए वैक्सीन लगाने के इन्तेजार में है इसे में सबसे बड़ी मुश्किल आ रही है Vaccination के लिए किए जाने वाले registration की क्युकी 

Vaccination के लिए दी गई साईट और अप्प पर ज्यादातर समय अवैलाबिलिटी ० दिखाई देती है ऐसे में Vaccination के लिए बुकिंग नहीं हो पातीहै और हो सकता है कुछ लोग प्राइवेट हॉस्पिटल में जाये और मुह मांगे दामो पर वैक्सीन लगवाए 

पर यहाँ में  बिकुल फ्री में अपने परिवार के लिए वैक्सीन कैसे लगवाए यानि वैक्सीन के लिए कैसे स्लॉट बुक करवाए इसके बारे में कम्पलीट विडियो में बताउगी |

How To Book Appointment For Covid Vaccination




वैक्सीन लगवाने के लिए स्लॉटकैसे बुक करे?

सबसे पहली चीज जो आपको करनी है वो है अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु अप्प डाउनलोड कर ले और उसमे अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करा ले अगर आप ये अप्प पहली बार बार ओपन कर रहे है तो कुछ जरूरी सवाल इस अप्प के द्वारा पूछे जायेगे जिनके जवाब देने के बाद ही एक्सेस मिल सकेगा जैसे यूजर की उम्र,covid के लक्षण,वैक्सीन लगी है या नहीं आदि कुछ सवाल|

How To Book Appointment For Covid Vaccination



इसके बाद ऊपर दिए हाय मेनू में से Vaccination  पर जायेगे और अपना मोबाइल नुबेर इंटर करेगे ,ये वही मोबाइल नंबर होगा जिससे आप Vaccination  के लिए बुकिंग करने जा रहे है एक बार बुकिंग होने के बाद ये मोबाइल नंबर आपको Vaccination  सेण्टर पर बताना होगा.


मोबाइल नंबर बुक करने के बाद यहाँ जेसा की लिखा हुआ है 4 मेम्बेर्स तक के लिए वैक्सीन बुक करा सकते है तो उन मेम्बर के नाम यहाँ दिए गए फॉर्म को भरकर रजिस्टर कर लेने है 

How To Book Appointment For Covid Vaccination


सबसे पहले फॉर्म में ID प्रूफ जो आप उसे करने वाले है जैसे आधार कार्ड,पैन कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस या इनमे से जो भी आप उसे करना चाहते है वो सेलेक्ट कर ले ,इसके बाद सलेक्ट किए हुआ ईद कार्ड का नंबर यहाँ डाले,मेल या फीमेल सेलेक्ट करे और अपनी या जिस मेम्बर का रेगिस्त्रेअतिओन करना चाहते है उसका नाम और डेट ऑफ़ बिर्थ लिखे .

How To Book Appointment For Covid Vaccination


इस प्रोसेस द्वारा आप 4 मेम्बेर्स तक रजिस्ट्रेशन कर सकते है एक फ़ोन नंबर के द्वारा.

एक बार सभी नाम रजिस्टर होने के बाद जैसे ही वैक्सीन की अवैलाबिलिटी होती है तुरंत उनका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा यानि ये सब डिटेल दोबारा फिल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी .


वैक्सीन अवैलबिलिटीका पता कैसे करे ?

अब सबसे बड़ा सवाल ये आता है की केसे पता चलेगा की हमारे एरिया में वैक्सीन अवेलेबल है तो उसके लिए यहाँ नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर ले

Link Of Telegram Channel For Delhi. https://t.me/delhivaccinealerts Link Of Telegram Channel For other states. https://campsite.bio/vaccine.alerts


इस चैनल में समय समय पर पूरे देश के अलग अलग राज्यों के अलग अलग एरिया में जहा भी वैक्सीन अवेलेबल होती है उसकी इनफार्मेशन आती है आप इस चैनल पे लगातार अपडेट रहे और जैसे ही आपके एरिया के पिन कोड की वैक्सीन अवेलेबल होती है आप आरोग्य सेतु अप्प ओपन करे और Vaccination  पर क्लिक करे 

How To Book Appointment For Covid Vaccination


यहाँ अपने रजिस्टर किए हुए मेम्बर को सेलेक्ट करे और Schedule Vaccination  पर जाये .यहाँ अपने एरिया का पिन कोड डाले और currrent डेट डाले ,फ्री और paid में से सेलेक्ट करे ,अगर बताये गए चैनल में आपके एरिया में वैक्सीन अवेलेबल है तो फ्री पर क्लिक करे और find वक्किनतिओन center पर क्लिक करे .

How To Book Appointment For Covid Vaccination


यहाँ आपके एरिया के पिन कोड में जितने भी Vaccine Center होगे उनकी लिस्ट दिखाई देगी इसमें आप अपनी सुविधा और अवैलाबिलिटी के अनुसार Center सेलेक्ट कर ले और चेक अवैलाबिलिटी पर जाये 

How To Book Appointment For Covid Vaccination


अभी यहाँ अवैलाबिलिटी ० दिखाई दे रही है पर बताये गए टेलीग्राम चैनल पर आपके एरिया की इनफार्मेशन आने के बाद यहाँ ० की जगह vaccine की संख्या दिखाई देने लगेगी ,जैसे ही यहाँ संख्या दिखाई दे आप किसी भी टाइम स्लॉट को' सेलेक्ट करके proceed पर क्लिक करे .इस पूरे कार्य को करने के लिए कुल 5 से 10 सेकंड का समय मिएगा इसलिए किसी भी टाइम स्लॉट को सेलेक्ट कर के बुकिंग करा ले |

How To Book Appointment For Covid Vaccination


इस तरीके से आप एक साथ चार मेम्बेर्स के लिए वैक्सीन बुक करा सकते है . पर चारो मेम्बर या तो 45 वर्ष से कम हो या ज्यादा हो .


वैक्सीन लगवाने के बाद वक्किनतिओन सर्टिफिकेट केसे डाउनलोड करे इसके बारे में अलग से विडियो है जिसका लिंक नीचे दिया गया है |

 इनफार्मेशन पसंद आये तो शेयर करे  और कमेंट कर के बताये|

https://youtu.be/KnuzJk4IhbQ


Comments